सूर्य के राशि परिवर्तन से खुल जाएगा इन राशियों का भाग्य, जानिए अपना आज का राशिफल
मेष राशि
परिस्थितियों में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। कोई सरकारी काम उलझा हुआ है तो उसका समाधान भी मिल सकता है। घर में बच्चे की किलकारी संबंधी अछि सूचना मिलने से उत्सव भरा माहौल रहेगा। धार्मिक गतिविधि संबंधी योजना भी बनेगी।
वृष राशि
चोट व रोग से बाधा संभव है। झंझटों में न पड़ें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। यात्रा लाभदायक रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। आपके कारोबार में भी वृद्धि होगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। समय अनुकूल है, लाभ लें। प्रमाद न करें। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। खुसी रहेगी।
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं भरा रहने वाला है,क्योंकि मौसम के विपरीत प्रभाव के कारण आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। आप अगर अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को लेकर परेशान है, तो आपको उन्हें नजरअंदाज बिलकुल नहीं करना है,नहीं तो वह कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकती हैं। संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को नजरंदाज करना नुकसानदायक ही रहेगा। आपको आज अपने किसी परिजन के घर से दावत पर जाने का मौका मिलेगा,लेकिन अपने मन में चल रही उलझनों को लेकर आज काम पर फोकस नहीं कर पाएंगे,जिससे आपके कुछ काम भी ढीले हो सकते हैं।
कर्क राशि
परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में इज़ाफ़े को नकारा नहीं जा सकता है। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है।

सिंह राशि
परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में इज़ाफ़े को नकारा नहीं जा सकता है। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है।
कन्या राशि
आज आपका मन कुछ अधिक इमोशनल रहेगा। इमोशनल होकर किसी तरह का गलत निर्णय ना ले लें, इसका ध्यान रखें। आज चर्चा और वाद-विवाद से दूर रहें। किसी के साथ उग्रतापूर्ण व्यवहार ना करें। दोपहर के बाद आप के अंदर आत्मविश्वास बढ़ा हुआ नजर आएगा। समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढे़गी। फिर भी क्रोध पर संयम रखें।.
तुला राशि
आज का दिन दांपत्य जीवन में चल रही अनबन से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपको अपने भाई बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा,जिससे आप किसी बड़ी समस्या से भी आसानी से बाहर निकल पाएंगे,लेकिन आप अपने किसी काम को लेकर तनाव में रह सकते हैं। आपको किसी मतभेद में पड़ने से बचना होगा,नहीं तो वह लंबा चल सकता है।
वृश्चिक राशि
निजी: रिश्तों में, अभी भी अपने साथी के प्रति मोहक होने के साथ-साथ दयालु भी होना महत्वपूर्ण है। आप दोनों की अंतरंगता पर काम करें। सिंगल सिंग आज हवा के संकेतों के आसपास सहज महसूस कर सकते हैं। यात्रा करना: आपके लिए यात्रा करने के लिए आदर्श स्थान पलेर्मो होगा, जो इटली में स्थित एक भव्य शहर है। भाग्य: बृहस्पति आज वास्तव में आपका ख्याल रख रहा है। आपका लकी नंबर 5, 44, 8, 29 और 70 होगा।
धनु राशि
आप अपने आस-पास सकारात्मक उर्जा बनाए रखने की कोशिश कर सकते हैं। व्यवसाय को बढ़ाने के लिए उपलब्ध अवसरों के कारण, स्वयं भी अपनी जगह बदल सकते हैं, जिससे आपको पुराने मित्रों से मिलने का अवसर भी मिल सकता है। मानसिक शांति पाने के लिए अध्यात्म में गहरी रुचि विकसित करने की कोशिश कर सकते हैं। निवेश के संबंध में निर्णय लेने के लिए यह समय उचित हो सकता है।
मकर राशि
आज आपको नौकरी में भी प्रमोशन मिल सकता है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है। व्यापारी वर्ग के लिए दिन अच्छा है नई पूंजी निवेश न करने में भलाई है।

कुंभ राशि
यह समय है नयी शुरुआत का, तो जहाँ भी हो सके नए कनेक्शंस बनाये। नेटवर्किंग आपको आय के नए स्त्रोत प्रदान कर सकती है। व्यक्तित्व में परिवर्तन की भी संभावना है। आप आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे। “जहां प्यार है, वहीं जीवन है” यह कहावत आज आपके लिए सच होने जा रही है। जीवन में आये नए संबंधों से आपकी ज़िन्दगी खुशनुमा होगी। समस्यात्मक मुद्दे भी हमेशा के लिए हल हो सकते है।
मीन राशि
आज का दिन नई शुरुआत के लिए बिलकुल सही है ǀआप अपने आपको पीछे धकेलने वाली चीजों से आज मुक्त महसूस करेंगे ǀकिसी नए अवसर में जिंदगी बदलने की क्षमता है लेकिन आपको उसे समय रहते पकड़ना होगा ǀसमय रहते लिया गया निर्णयात्मक फैसला आपके लिए काफी महत्वपूरण एवं लाभकारी बदलाव ला सकता है ǀ